पति, पत्नी और पुत्री की मौत; पारिवारिक विवाद बताया जा रहा कारण
बाघमारा। जोगता थाना क्षेत्र के छः/दस साइडींग में मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों — पति, पत्नी और उनकी नाबालिग पुत्री — ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
मृतकों की पहचान राजा मियां, उसकी पत्नी अमीना परवीन और उनकी बच्ची मायरा परवीन के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, किसी पारिवारिक विवाद के चलते तीनों ने यह कदम उठाया। घटना की जानकारी मिलते ही जोगता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में तीनों को धनबाद के एनएमसीएच भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों के मुताबिक, परिवार पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव और परेशानियों से गुजर रहा था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और घटना के वास्तविक कारणों की पड़ताल की जा रही है।