₹50–₹100 में ट्रेन की सीट! धनबाद में अलेप्पी एक्सप्रेस से अवैध वसूली का पर्दाफाश

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद रेलवे गुडशेड क्षेत्र में ट्रक चलाने वाले एक व्यक्ति द्वारा ट्रेन में अवैध रूप से सीट कब्जा कर यात्रियों को बेचने का मामला सामने आया है। प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 09 जनवरी 2026 को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट धनबाद एवं सीआईबी/धनबाद की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

■ गमछा बिछाकर किया गया सीट कब्जा

जानकारी के अनुसार यार्ड से स्टेशन की ओर आ रही ट्रेन संख्या 13351 अलेप्पी एक्सप्रेस के इंजन साइड सामान्य कोच में आरोपी द्वारा गमछा बिछाकर सीट पर कब्जा किया गया था, जिसे कार्रवाई के दौरान आरपीएफ टीम ने पकड़ा।

■ आरोपी की पहचान

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सोनू कुमार यादव (उम्र 35 वर्ष), पिता—प्रेम कुमार यादव, निवासी—बरमसिया, थाना—धनसार, जिला—धनबाद बताया।

■ यार्ड की जानकारी का किया दुरुपयोग

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पेशे से ट्रक चालक है और वर्तमान में धनबाद रेलवे गुडशेड में ट्रक चलाता है। यार्ड की जानकारी का फायदा उठाकर वह ट्रेन में पहले ही सीट पर गमछा बिछाकर या स्वयं बैठकर कब्जा कर लेता था।

■ ₹50–₹100 लेकर बेचता था सीट

आरोपी ने यह भी बताया कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के बाद वह जरूरतमंद यात्रियों से ₹50 से ₹100 लेकर सीट दे देता था और इसी तरह अवैध रूप से पैसे की वसूली करता था।

■ मानवाधिकार नियमों के तहत गिरफ्तारी

अपराध स्वीकार करने के बाद आरोपी को उसके कृत्य से अवगत कराते हुए मानवाधिकार के नियमों का पालन करते हुए उप निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह द्वारा गिरफ्तार किया गया।

■ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज

इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट धनबाद पर कांड संख्या 37/26, दिनांक 09/01/26, धारा 147 एवं 155 रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

■ रेलवे न्यायालय में प्रस्तुत

गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रिम कार्रवाई के लिए माननीय रेलवे न्यायालय, धनबाद में प्रस्तुत किया गया है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....