डिजिटल डेस्क । धनबाद : Train उत्तर रेलवे में मुरादाबाद मंडल के टोडरपुर स्टेशन में चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जाएगा जिसके मद्देनजर निम्नलिखित ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया जाएगा।
पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली Train
- टनकपुर से दिनांक 03.04.24 एवं 05.04.24 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15074 टनकपुर- सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस, टनकपुर से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- टनकपुर से दिनांक 04.04.24 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15076 टनकपुर- शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस, टनकपुर से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली Train
1.जम्मूतवी से दिनांक 02.04.24 से 04.04.24 तक चलने वाली गाड़ी संख्या 13152 जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।
यह बदलाव यात्रियों को परेशानी का सामना करा सकता है, इसलिए अपनी यात्रा पर निकलने से पहले देखे ये लिस्ट।
यह भी पढ़ें –
- 1 अप्रैल तक बढ़ी Delhi CM अरविन्द केजरीवाल की ED रिमांड
- लोकसभा चुनाव को लेकर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ DC ने की बैठक,वोटर अवेयरनेस फोरम के गठन के निर्देश
- ED के सामने नही पेश हुईं TMC नेता महुआ मोइत्रा, बोलीं चुनाव प्रचार में हूं व्यस्त
- बिग ब्रेकिंग : कुणाल षाड़ंगी होंगे जमशेदपुर से जेएमएम के लोकसभा उम्मीदवार, भाजपा व महागठबंधन में रोचक मुकाबला तय
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।