झारखंड सरकार ने कई जिले के पुलिस अधीक्षक एवं SDM का स्थानांतरण किया है। झारखण्ड सरकार के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक, नगर, जमशेदपुर को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावाँ के पद पर पदस्थापित किया गया है।
वहीं वैसे पदाधिकारी जिनके स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापन हो गया है एवं उनका पदस्थापन कहीं नहीं किया गया है, वे पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, राँची में योगदान देना सुनिश्चित करेंगे।
इधर झा• प्र• से• के 4 अधिकारियों का हुआ तबादला व पदस्थापना किया गया है जिसमें लातेहार के वर्तमान SDM कौशल कुमार का तबादला हुआ है जबकि अजय कुमार रजक लातेहार के नये SDM बनाए गए हैं।