मिरर मीडिया : होली का त्यौहार नजदीक है लेकिन रेलवे ने यात्रियों की मुश्किल बढ़ा दी है। दिसंबर से फरवरी तक घने कोहरे की वजह से रद्द की गई दर्जनों ट्रेन 1 मार्च से चलाने की घोषणा हो गई थी। पर एकाएक उनमें से ज्यादातर ट्रेनों को फिर से रद्द करने का ऐलान कर दिया गया है। ट्रेनों के रद्द होने से होली से पहले सफर करने वाले यात्रियों की परेशानीयां बढ़ेगी।
बता दें की एक से 14 मार्च तक 26 महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनों के साथ गोमो और बोकारो होकर चलने वाली ट्रेनें भी शामिल है। होली को लेकर अब लंबी दूरी तक ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है। ज्यादातर ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने ज्यादातर लंबी दूरी की ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का ऐलान कर दिया है। आम यात्रियों की सुविधा के लिए जनरल और स्लीपर में कोच जोड़े जाएंगे। ज्यादा लंबी वेटिंग लिस्ट वाली ट्रेनों में 3 अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
🚂 मौर्य व वनांचल एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग लिस्ट, गंगा दामोदर खाली
होली से पहले धनबाद होकर गुजरने वाली मौर्य व वनांचल एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग लिस्ट शुरू हो गई है। सेकंड सीटिंग से ऐसी तक लंबी प्रतीक्षा सूची है। गंगा दामोदर एक्सप्रेस व पटना इंटरसिटी में अब भी पर्याप्त सीटें खाली हैं। इन दोनों ट्रेनों में आसानी से कम कंफर्म टिकट बुक कराई जा सकती है।