जमशेदपुर : आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों द्वारा 13 से 15 अगस्त की अवधि में अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने का निर्देश प्राप्त है। इसके आलोक में जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई, जिसमे कार्यालय के सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को तिरंगा झंडा दिया गया व फ्लैग कोड ऑफ इंडिया की जानकारी देते हुए अनुपालन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इसी क्रम में आज जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत सरकारी भवनों में तिरंगा झंडा लगाया गया व 13 से 15 अगस्त तक जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी आवासीय व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में तिरंगा झंडा फहराने के लिए आम नागरिकों के बीच झंडे का वितरण व उसे फहराने के लिए प्रोत्साहित व आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर नगर परिषद कार्यालय के नगर प्रबंधक राजेन्द्र कुमार, लुकेश कुमार सिंह, नगर मिशन प्रबन्धक ग्लेनिश मिंज, प्रभारी कर दारोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद, कनीय अभियंता संजय कुमार सिंह, मुकेश कुमार मोदी, मो जलालुद्दीन अंसारी, राजीव रंजन सिंह, वैशाली दुबे, प्रभारी कर वसूलक हितनारायणं सिंह, सुधीर कुमार सिंह, अनिल प्रसाद, सुपरवाइजर सहेंद्र सिंह, नवीन कुमार, मंजीत कुमार व मो हसीन खान, स्पैरो टीम व कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे।