डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : तृणमूल कांग्रेस ने 2026 के बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले संगठनात्मक ढांचे में बड़े बदलाव किए, जिसमें 35 में से 18 जिलों में नए जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए। सबसे अहम बदलाव बीरभूम और उत्तर कोलकाता में देखने को मिले।
बीरभूम में विवादास्पद नेता अनुब्रत मंडल को जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। पार्टी ने जिला अध्यक्ष का पद ही समाप्त कर नौ सदस्यीय कोर कमेटी गठित की, जिसमें मंडल शामिल हैं, लेकिन उनका एकतरफा नियंत्रण खत्म कर दिया गया। वरिष्ठ विधायक आशीष बनर्जी जिला चेयरमैन बने रहेंगे। इसी तरह उत्तर कोलकाता में वरिष्ठ सांसद और लोकसभा में पार्टी नेता सुदीप बंद्योपाध्याय को जिला अध्यक्ष पद से हटाकर चेयरमैन बनाया गया, जो कम महत्वपूर्ण भूमिका है। यहां भी नौ विधायकों की कोर कमेटी गठित की गई, जो संगठन का काम देखेगी।
पार्टी की रणनीति
तृणमूल ने वरिष्ठ और युवा नेताओं के बीच संतुलन बनाने, गुटबाजी पर अंकुश लगाने और अनुशासन लागू करने के लिए यह फेरबदल किया। पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में यह कदम 2026 के चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत करने का हिस्सा है। कुछ जिलों, जैसे दार्जिलिंग समतल और बारासात, में अध्यक्ष की घोषणा बाकी है।