जमशेदपुर : मानगो पायल टॉकीज के पास एक ट्रक बेकाबू होकर ट्रांसफार्मर वाले पोल को टक्कर मार दिया। हादसा सोमवार करीब 3 बजे की है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कुछ नुकसान नहीं पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक फल लदा ट्रक मानगो एक नंबर रोड से निकल कर साकची की ओर जा रहा था। इसी बीच ट्रक अनियंत्रित होकर पहले फॉर्च्यूनर कार को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पोल से जा टकराई। लोगों का कहना है कि ड्राइवर नशे में था इसलिए ऐसी घटना घटी है। पुलिस मामले में टूक ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।