धनबाद रेल मालगोदाम से चावल चोरी का पर्दाफाश: दो आरोपी गिरफ्तार : 6 महीने पुराना गेहूं कांड भी आया सामने

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद। ऑपरेशन रेल सुरक्षा अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। धनबाद रेलवे मालगोदाम से चावल चोरी कर भागने की कोशिश कर रहे दो चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उनके पास से चोरी का चावल, दो वाहन और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई कांड संख्या 19/25, दिनांक 17 जून 2025 के तहत दर्ज की गई है।

मामले के अनुसार, मंगलवार तड़के करीब 00:45 बजे, रेसुब पोस्ट धनबाद की टीम रात्रि गश्त के दौरान गुडशेड क्षेत्र में पहुंची, जहां एक मोटरसाइकिल (JH10D7771) और एक स्कूटी (JH10AD0547) पर 5 बोरियों में चुराया गया चावल लादकर दो व्यक्ति मौजूद थे।

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान:

राजू मोदक, उम्र 40 वर्ष, निवासी विनोदनगर, त्रिमूर्ति मंदिर के नीचे, थाना धनबाद

सूरज यादव, उम्र 25 वर्ष, निवासी दहुआटांड बरमसिया, थाना धनसार

पूछताछ में उन्होंने बताया कि चावल की ये बोरियां रविवार व सोमवार को मालगोदाम और एफसीआई साइडिंग पर खड़ी मालगाड़ियों से चुराई गई थीं। बरामद चावल की कीमत 7425 रुपये आंकी गई है।

पुराने चोरी कांड से भी कनेक्शन

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि दिसंबर 2024 की ठंडी रात में उन्होंने एक अन्य मालगाड़ी से 70-80 बोरी गेहूं भी चोरी किया था। जिसे मोहल्लों व हाट बाजार में 17-18 रुपये प्रति किलो बेचकर करीब 63,000 रुपये कमाए थे।

इस पुराने कांड की पुष्टि कांड संख्या 10/25, दिनांक 22/04/25 में की गई, जिसके आधार पर गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर:

45 खाली गेहूं की बोरियां (Government of Punjab मार्का)

26,090 रुपये नकद बरामद किए गए।

आगे की कार्रवाई

दोनों आरोपियों को विधिसम्मत रूप से गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत रेलवे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। मामले की जांच उप-निरीक्षक मनीषा कुमारी को सौंपी गई है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....