साइबर ठगी: बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले दो गिरफ्तार, 13 मामले दर्ज

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : बिष्टुपुर साइबर थाने की पुलिस ने एक बड़े साइबर अपराध गिरोह से जुड़े दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन पर साइबर अपराधियों को बैंक खाते उपलब्ध कराने का आरोप है। पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान परसुडीह के छोटा गोविंदपुर निवासी राहुल भकत और जादूगोड़ा के कालापाथर निवासी उत्तम भकत के रूप में हुई है। पुलिस को गिरोह के अन्य सदस्यों प्रीतिश राज, महावीर भकत, मनातोश भकत, उज्जवल प्रामणिक, अमित भकत और मलय भकत की तलाश है।

यह गिरोह संगठित रूप से काम करता था। वे स्थानीय लोगों का विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाते थे और फिर इन खातों को साइबर अपराधियों को बेच देते थे। साइबर ठगी के लिए ये लोग टेलीग्राम और व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते थे। इन आरोपितों के खिलाफ देशभर के विभिन्न राज्यों में 13 साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं।

थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह टेलीग्राम ऐप के जरिए ठगी करता था। गिरफ्तार आरोपित गांव-गांव जाकर लोगों से बैंक खाते खुलवाते थे और उन्हें महावीर भकत तथा मलय भकत को सौंप देते थे। ठगी की रकम का 10 प्रतिशत हिस्सा इन दोनों को मिलता था, जिसमें से 5 प्रतिशत वे उन खाताधारकों को देते थे जिनसे उन्होंने खाते लिए थे।

Share This Article