धनबाद | वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की पोस्ट व CIB की संयुक्त टास्क टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर हावड़ा छोर स्थित एक्सेलेरेटर के पास दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 23-24 जुलाई की रात्रि में की गई।
पश्चिम बंगाल से बिहार तस्करी की थी तैयारी
गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे पश्चिम बंगाल से सस्ते दर पर शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने के उद्देश्य से लाए थे। जब्त शराब पर “FOR SALE IN WEST BENGAL ONLY” अंकित पाया गया है, जिससे साफ है कि इसे अवैध रूप से अन्य राज्यों में भेजा जा रहा था।
जब्त शराब का विवरण इस प्रकार है:
भूरे रंग के रेग्जीन बैग में:
6 बोतल Imperial Blue Whisky (प्रत्येक 750 ml, कीमत ₹650)
काले रंग के बैग में:
4 बोतल Imperial Blue Whisky (प्रत्येक 750 ml, कीमत ₹650)
नीले रंग के पिट्ठू बैग में:
8 बोतल Royal Stag Whisky (प्रत्येक 750 ml, कीमत ₹780)
कुल जब्ती: 17 बोतल अंग्रेजी शराब, कुल मात्रा 12.750 लीटर, अनुमानित मूल्य ₹11,960/-
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:
- सुमित कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता – रंजीत शर्मा, निवासी – बड़ी कवैया, थाना+जिला लखीसराय (बिहार)
- सुदामा शर्मा, उम्र 35 वर्ष, पिता – स्व. लच्छू शर्मा, निवासी – चूकती, थाना मानसी, जिला खगड़िया (बिहार)
जब्त की गई अंग्रेजी शराब और गिरफ्तार व्यक्तियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग, धनबाद को सौंप दिया गया है। RPF की इस तत्पर कार्रवाई से शराब माफियाओं को करारा झटका लगा है।