HomeUncategorizedकौशल विकास केंद्र के दो दर्जन छात्रों को हुआ फ़ूड पॉइजनिंग, ...

कौशल विकास केंद्र के दो दर्जन छात्रों को हुआ फ़ूड पॉइजनिंग, एमजीएम में भर्ती

जमशेदपुर। मानगो हाईवे स्थित पंडित दीनदयाल कौशल विकास केंद्र के करीब दो दर्जन बच्चे मंगलवार दोपहर फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। इससे हॉस्टल की वार्डन एवं कौशल विकास केंद्र के अन्य कर्मचारियों ने बच्चों को इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जिससे इमरजेंसी में अफरातफरी मच गई क्योंकि बेड खाली नहीं थे और पारा मेडिकल कर्मचारियों एवं डॉक्टर भी मरीजों की संख्या के अनुरूप कम थे। अभी आधा दर्जन बच्चियों को इमरजेंसी वार्ड के जमीन पर रखकर इलाज किया जा रहा है। इमरजेंसी ड्यूटी डॉक्टर के अनुसार अस्पताल में सलाइन एवं अन्य तरह की दवाइयों की कमी नहीं है बस जगह की दिक्कत है।

Most Popular