डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कदमा थाना क्षेत्र के रिवर व्यू इंग्लिश स्कूल से दो छात्राएं रहस्यमय तरीके से लापता हो गई हैं। दोनों छात्राएं स्कूल गेट से निकली थी, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल रहा है।
लापता हुई छात्राओं में से एक कदमा के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 और दूसरी बिष्टुपुर के धातकीडीह की रहने वाली है। दोनों एक ही क्लास में पढ़ती हैं। छात्राओं के अचानक लापता होने से उनके परिवार में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस ने शुरू की खोजबीन
घटना की सूचना मिलते ही कदमा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने छात्राओं का पता लगाने के लिए स्कूल प्रबंधन और उनके परिवारों से पूछताछ की। इसके साथ ही, पुलिस आसपास के इलाकों में भी गहन तलाशी अभियान चला रही है।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने स्कूल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं ताकि कोई सुराग मिल सके। परिवारों का कहना है कि दोनों छात्राएं रोज स्कूल जाती थीं और पहले कभी ऐसी कोई दिक्कत नहीं हुई थी।
कदमा थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चियों को ढूंढने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।