गिरिडीह जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के लटकटो-2 पिकेट में शनिवार को डेटोनेटर विस्फोट की एक गंभीर घटना घटी, जिसमें झारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप) के दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों में जैप-5 के हवलदार अशोक कुमार और सिपाही गौतम कुमार शामिल हैं।
विस्फोट उस समय हुआ जब दोनों जवान डेटोनेटर जमा कराने के लिए जा रहे थे। अचानक एक डेटोनेटर में विस्फोट हो गया, जिससे हवलदार अशोक कुमार का हाथ बुरी तरह घायल हो गया, जबकि गौतम कुमार की एक उंगली उड़ गई।
घायल जवानों को तत्काल बेहतर इलाज के लिए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घायलों की पहचान और मूल स्थान
हवलदार अशोक कुमार बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं, जबकि सिपाही गौतम कुमार झारखंड के साहिबगंज जिले से हैं। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
प्रशासन का बयान
प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, डेटोनेटर को संभालने में चूक की वजह से यह हादसा हुआ। सुरक्षा बलों को डेटोनेटर जैसे संवेदनशील उपकरणों को संभालने में अतिरिक्त सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।
जवानों की स्थिति पर नजर
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि दोनों जवानों की स्थिति फिलहाल स्थिर है, लेकिन उन्हें उन्नत इलाज और निगरानी की जरूरत है। घटना से इलाके में हलचल मच गई है, और यह सुरक्षा बलों के लिए एक गंभीर सबक के रूप में देखा जा रहा है।