जीटी रोड पर वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार : धनबाद पुलिस ने हथियार, डीजल, कार सहित अन्य सामान किये बरामद
1 min read
मिरर मीडिया : डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बरवा अड्डा थाने की पुलिस ने
जीटी रोड पर डीजल की चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा है। बता दें कि ये गिरोह द्वारा जीटी रोड पर के वाहनों से डीजल चोरी की जाती थी।
पूरे मामले पर प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि 22 सितंबर की मध्य रात्रि को एक शिफ्ट डिजायर कार संख्या JH 10 CB 9387 जोड़ा पीपल के पास से पेट्रोलिंग गाड़ी द्वारा पीछा कर पकड़ा गया।
वहीं वाहन में सवार तीन सदस्य भागने में सफल रहे जबकि दो सदस्यों को पकड़ा गया जिसमें एक संतोष हाजरा जो की सराय ढेला का रहने वाला है जबकि दूसरा दीपक कुमार सिंह केदुआ का रहने वाला है।
पकड़े गए दोनों अभियुक्त के पास से एक पिस्टल पांच जिंदा कारतूस, 50 लीटर डीजल स्विफ्ट डिजायर कार और की पैड एवम स्क्रीन टच 2 मोबाइल जप्त किया गया है। अन्य अभियुक्त को गिरफ़्तारी को लेकर तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि दीपक कुमार सिंह का आपराधिक इतिहास भी रहा है और गोविंदपुर सहित अलग थानों में प्राथमिकी की दर्ज है।