लातेहार : पुलिस मुठभेड़ में जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत दो उग्रवादी ढेर

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/रांची : झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस और उग्रवादी संगठन झारखंड जनसंघर्ष मुक्ति मोर्चा (जेजेएमपी) के बीच हुई मुठभेड़ में संगठन के सुप्रीमो पप्पू लोहरा और एक अन्य उग्रवादी प्रभात लोहरा मारे गए। यह घटना इचवार जंगल में उस समय हुई, जब लातेहार के एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम सर्च अभियान चला रही थी। वहीं मुठभेड़ में और भी उग्रवादियों को गोली लगी है। पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि 10 लाख रुपये का इनामी पप्पू लोहरा अपने संगठन के सदस्यों के साथ जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। इसके बाद शुरू किए गए सर्च अभियान के दौरान उग्रवादियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने दोनों उग्रवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

Share This Article