धनबाद रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन NARCOS के तहत 20 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

KK Sagar
2 Min Read


वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में चलाए गए ऑपरेशन NARCOS के तहत धनबाद रेलवे स्टेशन से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से करीब 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹3 लाख है।

यह कार्रवाई दिनांक 15-16 जुलाई 2025 की रात्रि में की गई।
धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 02-03 के हावड़ा छोर पर आरपीएफ की विशेष टीम ने छापेमारी की। गांजा 10 पैकेटों में रखा हुआ था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा के गुनुपुर से गांजा लेकर टाटानगर आए और वहां से बस द्वारा धनबाद पहुंचे। धनबाद से वे 12323 बारमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस से दिल्ली जाकर गांजे की तस्करी करने वाले थे।

गिरफ्तार तस्करों के नाम-

  1. रविन्द्र सिंह, उम्र 55 वर्ष, ग्राम- सिमरिया भिन्डी, थाना- कल्याणपुर, जिला- समस्तीपुर (बिहार)
  2. मिथुन गौड़, उम्र 28 वर्ष, ग्राम- आर उदयगिरी, थाना- आर उदयगिरी, जिला- गजपति (ओडिशा)

बरामद सामान-

10 पैकेट में करीब 20 किलो गांजा

एक REALME स्मार्टफोन

एक ITEL फीचर फोन

आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आयुष्मान कार्ड, तीन ATM कार्ड

धनबाद से दिल्ली जाने का ऑनलाइन टिकट प्रिंटआउट

पकड़े गए अभियुक्तों और बरामद गांजे को कुन्दन कुमार, SI/RPF/Post/DHN के लिखित शिकायत पत्र के आधार पर GRP धनबाद के सुपुर्द किया गया।
इस मामले में कांड संख्या 63/25, दिनांक 16/07/25, NDPS Act की धाराओं 24b(ii)b और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....