डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दोपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान के तहत बारीडीह मर्सी अस्पताल गोलचक्कर के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है।
चेकिंग के दौरान पकड़े गए संदिग्ध
वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर: जेएच 05 डीटी-1287) पर सवार राहुल मुखी और अजय मुखी को रोका। दोनों युवक वाहन के कागजात नहीं दिखा पाए और संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने बाइक चोरी की बात कबूल की और अपने तीसरे साथी विकास शर्मा उर्फ बबुआ बच्चा का नाम बताया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विकास को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
कई थानों में दर्ज हैं आपराधिक मामले
गिरोह के इन तीनों सदस्यों की निशानदेही पर छापेमारी कर चोरी के अन्य वाहन भी बरामद किए गए। पुलिस जांच में सामने आया है कि ये आरोपी सिदगोड़ा, बिरसानगर, टेल्को और सीतारामडेरा जैसे थाना क्षेत्रों में चोरी, लूट और मारपीट जैसी कई घटनाओं में पहले भी शामिल रहे हैं।
- राहुल मुखी के खिलाफ बिरसानगर, सिदगोड़ा और सीतारामडेरा में कुल सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।
- अजय मुखी पर दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जिले के मुख्यालय एक के डीएसपी भोला प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है और उनके नेटवर्क को खंगालने का प्रयास कर रही है।