धनबाद: आम जनता के साथ साथ स्कूली छात्रों के बीच बेहतर पुलिसिंग को लेकर पुलिस की पाठशाला के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में शनिवार को धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दन ने प्राण जीवन एकेडमी में छात्र-छात्राओं को संबोधित किया एवं अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने सहित पोक्सो एक्ट के संबंध में जानकारी दी।इस दौरान उन्होंने कहा कि कभी भी किसी प्रकार की समस्या होने से वो सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं ।उन्होंने छात्रों को बाल श्रम पर रोक लगाने और गलत के खिलाफ अभी से ही आवाज उठाने को कहा।
मीडिया से बात करते हुए एसएसपी ने कहा कि पुलिस की पाठशाला के कार्यक्रम के तहत आज सभी बच्चों को समाज में बढ़ते अपराध को लेकर जररूक किया गया साथ ही सोशल मीडिया के इस्तमाल ,सड़क पर सही तरीके से चलना एवं भविष्य में कैसे सफलता पाए इसे भी लेकर बताया गया। एसएसपी ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भाविष्य है, इन्हें समाज के विभिन्न पहलुओं से जागरूक करना अति आवश्यक है।
वहीं,छात्राओं ने बताया एसएसपी से बात कर प्रसन्नता हुई यह उनके लिए गर्व की बात है कि उनके स्कूल में एसएसपी आए और हर संभव मदद की बात कही साथ हो कुछ नई जानकारियां उनसे सीखने को मिली।
बता दें कि लगातार बेहतर पुलिसिंग को लेकर ग्रामीण इलाकों सहित अन्य जगहों पर एसएसपी स्कूल में जाकर बच्चों को संबोधित कर रहे हैं पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के तहत अभियान चलाते हुए पुलिस और पब्लिक के बीच की संबंध को बेहतर किए जा रहे हैं।