मिरर मीडिया : स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सांतवे दिन शुक्रवार को धनबाद रेलवे मंडल द्वारा स्टेशन के समीपवर्ती स्थानों, रेलवे के ट्रैक और उसके आसपास के क्षेत्र में सफाई किया गया।[su_image_carousel source=”media: 46766,46782,46783,46784,46785,46786,46787,46788,46789,46790,46791,46792,46793,46794,46795,46796″ crop=”none”]
इस दौरान रेलवे के सहभागिता के साथ स्टेशन के नजदीक के सामाजिक ग्रुप, ईकाईयों के माध्यम से खुले में गंदगी नहीं फैलाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।
वहीं ट्रैक के नजदीक खुले में गंदगी नहीं फैलाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया गया। कूड़ा-कचड़ा को ट्रैक के नजदीक से निष्पादन करने के अलावा, अनैच्छिक उत्पन्न घास-पात और झाड़ियों की सफाई भी की गई।