टाटानगर रेलवे स्टेशन अपग्रेडेशन के लिए निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम, अधिकारी से उलझे बीजेपी नेता, लगी फटकार
1 min read
जमशेदपुर : टाटानगर को ग्रेड वन रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना है। डीआरएम श्री राठौर आज इसके लिए अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान रेलवे ओवरब्रिज सड़क के दुर्व्यवस्था से उन्हें अवगत कराते हुए उसकी मरम्मत की मांग को लेकर भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे थे। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोग एक नंबर प्लेटफार्म के मुख्य द्वार के सामने डीआरएम को रोककर उन्हें रेल ओवरब्रिज की सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढे के कारण लोगों को हो रही परेशानी से अवगत करा रहे थे। तभी आफपीएफ ओपी प्रभारी भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू को डीआरएम से दूर रहने की हिदायत दी। जिस पर सोमू ने उन्हें फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए डांटना शुरू कर दिया। सोमू का तर्क था कि वह अधिकारी से बात कर रहे हैं तो वह बीच में क्यों रोक रहा है। लेकिन अपने कनीय कर्मचारियों को इस तरह झिरके जाते देखा डीआरएम गुस्से में आ गए। उन्होंने सोमू को जोर से डांट लगा दी। इस पर सोमू और उनके साथ आए कार्यकर्ता भी डीआरएम उलझने लगे। लेकिन डीआरएम ने उन्हें भी चुप करा दिया। हालांकि डीआरएम ने उन्हे आश्वस्त किया कि वह रेल ओवर ब्रिज को लेकर गंभीर है और इस सड़क की मरम्मत शीघ्र कराई जाएगी।