मिरर मीडिया : भूली ओपी के आरक्षी निरीक्षक धनंजय कुमार पर झूठा केस कर फंसाने का आरोप लगाते हुए आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एकदिवसीय धरना दिया गया। बता दें कि भूमि बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को भूली ओपी क्षेत्र के ग्रामीणों ने रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया।
ग्रामीणों का कहना था की भूली ओपी के आरक्षी निरीक्षक धनंजय कुमार ने झूठा केस कर के एक परिवार के कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाया है। जबकि केस में नामजद किसी भी व्यक्ति का कोई दोष नहीं है। यह सब कुछ भू माफियाओं के मिली भगत से किया जा रहा है।
धरना पर बैठे पुष्पा कुमारी ने बताया की 24 जून को रात्रि के करीब 9:30 बजे भूली ओपी के धनंजय कुमार के द्वारा मणिलाल महतो को फोन किया गया और उनके वाशिंग सेन्टर पर आने को कहा जबकि उस वक्त दुकान बंद था। फोन पर कहा गया की आपके दुकान पर एक अज्ञात कार खड़ी है उसकी जानकारी चाहिए।
मणिलाल ने कहा आज घर में शादी है नहीं आएंगे। इसके बाद रात्रि में करीब 10 से 10:15 बजे के बीच पुलिस की गाड़ी घर आई और कई पुलिस कर्मी द्वारा मारपीट किया गया। उसके बाद अगले दिन झूठा केस भी दर्ज कर दिया गया।