डिजिटल डेस्क, धनबाद: जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए फूल देकर किया गया जागरूक, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी के नेतृत्व में सिटी सेंटर और रणधीर वर्मा चौक पर यातायात नियमों का पालन करने के लिए वाहन चालकों को जागरुक किया गया।इस दौरान हेलमेट नहीं पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले चार पहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया गया और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
मौके पर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर अभय कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय मिंज, सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, परिवहन कार्यालय के कर्मी, पुलिस कर्मी तथा आरसीडी विभाग के कर्मी उपस्थित रहे।