HomeधनबादDhanbadराष्ट्रीय कृमि दिवस के तहत SNMMCH में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यशाला का...

राष्ट्रीय कृमि दिवस के तहत SNMMCH में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन, जिले के 100 प्राइवेट स्कूलों के प्रतिनिधि रहें मौजूद, 80 हजार कृमि की दवा का हुआ वितरण

धनबाद : राष्ट्रीय कृमि दिवस के तहत 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाने को लेकर गुरूवार को SNMMCH के सभागार में स्वास्थ्य विभाग ने जिले के करीब 100 प्राइवेट स्कूलों के प्रतिनिधि को कृमि दिवस की जानकारियां दी और स्कूल में ही बच्चो को एलबेंडा जोल की दवा खिलाने की सलाह दी, 20 सितंबर को कृमि दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को दवा खिलाने की सलाह दी गई इस दौरान करीब 80 हजार कृमि की दवा का वितरण किया गया।
मौके पर स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित DAV स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजकमल स्कूल सहित अन्य स्कूल के प्रतिनिधि मौजूद रहें ।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्रतिनिधियों को बताया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को दवा खिलाने का मुख्य उद्देश्य पेट से संबंधित बीमारियों से उसका बचाव करना है।बच्चों को उम्र के अनुसार खुराक दी जा रही है। इसे लेकर व्यापक तैयारी की गई है। हमलोगों को उम्मीद है कि इसे लेकर जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे पूरा कर लेंगे। सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाने में कामयाब रहेंगे।

बता दें कि कृमि रोग अर्थात पेट में कीड़े होना एक साधारण बीमारी समझी जाती है, लेकिन यदि इसका इलाज न किया जाए तो यह रोग कई जटिलताएं जैसे रक्ताल्पता, कुपोषण, आंतों में रुकावट, एलर्जी इत्यादि कई जानलेवा रोगों का कारण भी बन सकता है। जून 2018 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वरा जारी आकड़ों के अनुसार पूरे विश्व में 1.3 अरब लोग कृमिरोग से पीड़ित है। जिसमें से केवल भारत में 1 से 14 वर्ष के 241 मिलियन बच्चों में इसका संक्रमण है।

Most Popular