गढ़वा रोड-पतरातू तीसरी लाईन परियोजना के अंतर्गत चियांकी-रजहरा रेलखंड का संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण
1 min read
मिरर मीडिया : पूर्वी सर्किल कोलकाता के रेलवे संरक्षा आयुक्त सुवोमोय मित्रा द्वारा गुरुवार को
धनबाद मंडल के 200 किमी लंबे गढ़वा रोड-पतरातू तीसरी लाईन परियोजना के अंतर्गत 25 किमी लंबे चियांकी-रजहरा रेलखंड का निरीक्षण किया गया।
साथ ही संरक्षा आयुक्त (रेलवे) द्वारा स्पेशल ट्रेन से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया। मौके पर धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तथा धनबाद एवं निर्माण विभाग के अन्य उच्चाधिकारीगण भी उपस्थित थे ।