ई-रिक्शा चालकों के उत्पीड़न पर एसएसपी से मिला संघ प्रतिनिधिमंडल, ट्रैफिक सुधार की रखी मांग

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद, शुक्रवार — झारखंड ई-रिक्शा टोटो संघ के प्रतिनिधिमंडल ने संघ के संरक्षक बैभव सिन्हा के नेतृत्व में वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान ई-रिक्शा चालकों के साथ हो रहे पुलिस उत्पीड़न, मारपीट की घटनाएं और झरिया क्षेत्र की अव्यवस्थित वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई।

संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि झरिया थाना क्षेत्र में ट्रैफिक प्लानिंग में भारी अव्यवस्था है, जिससे न केवल ई-रिक्शा चालक बल्कि आम जनता भी परेशान है। प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी को एक विकल्पीय मार्ग योजना भी सौंपी, साथ ही झरिया बाजार, भूली मोड़ और आरा मोड़ जैसे क्षेत्रों में हो रही जबरन वसूली पर अविलंब कार्रवाई की मांग की।

बैठक के दौरान एसएसपी प्रभात कुमार ने आश्वस्त किया कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है — चाहे वह पुलिसकर्मी ही क्यों न हो। यदि किसी पुलिसकर्मी द्वारा ई-रिक्शा चालकों के साथ दुर्व्यवहार या मारपीट की शिकायत मिलती है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने और निर्धारित यूनिफॉर्म में रहने की हिदायत दी। साथ ही कहा कि प्रत्येक ई-रिक्शा में चालक का पहचान पत्र और पुलिस हेल्पलाइन नंबर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होना चाहिए, ताकि यात्री और प्रशासन दोनों को सुविधा हो।

संघ के प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक बैभव सिन्हा, अध्यक्ष अनिल यादव, महासचिव शैलेश कुमार और सदस्य धरमेंद्र कुमार शामिल थे। बैठक के बाद संघ ने विश्वास जताया कि एसएसपी के आश्वासन के बाद ई-रिक्शा चालकों को न्याय मिलेगा और ट्रैफिक व्यवस्था में शीघ्र सुधार देखने को मिलेगा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....