United States: अमरीका के बाल्टीमोर‌ में एक मालवाहक जहाज पुल से टकराया

KK Sagar
2 Min Read
#बाल्टीमोर‌ में एक मालवाहक जहाज पुल से टकराया

United States: कई लोग लापता, दर्जनों गाड़ियां नीचे गिरी

डिजिटल डेस्क । मिरर मीडिया :United States: अमरीका के बाल्टीमोर‌ में एक मालवाहक जहाज सोमवार देर रात पुल से टकराने से पुल टूट गया, जिससे दर्जनों गाड़ियां नीचे गिर गईं और कई लोगों की हताहत होने की आशंका जताई जा रही है‌। इस जहाज के सारे क्रू मेम्बर्स भारतीय थे और सभी सुरक्षित है।

जानकारी के अनुसार एक बड़ा मालवाहक जहाज फ्रांसिस स्कॉट के पुल से टकरा गया, जिससे पुल टूट गया। घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए निकटतम अस्पताल पहुंचाया गया। बचाव दल ने बताया कि मालवाहक जहाज की अचानक टक्कर के कारण पुल पार कर रहे दर्जनों वाहन नदी में गिर गए तथा पुल पर मौजूद 8 कंस्ट्रक्शन वर्कर पानी में गिर गए । ये लोग पुल की मरम्मती का काम कर रहे थे। इनमें से 2 को रेस्क्यू कर लिया गया , जबकि 6 लापता थे। सूत्रों के अनुसार मंगलवार शाम घंटों तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद लापता 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *