HomeELECTIONयूपी विधानसभा चुनाव मतगणना - अबतक 348 सीटों के रुझान में 230...

यूपी विधानसभा चुनाव मतगणना – अबतक 348 सीटों के रुझान में 230 सीटों पर बीजेपी आगे

मिरर मीडिया : यूपी विधानसभा चुनाव की 403 सीटों के लिए 75 जिलों में चुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में पड़े मतों की गणना होगी। मतगणना के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कुल 84 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें आगरा में पांच, अमेठी, अंबेडकर नगर, देवरिया, मेरठ और आजमगढ़ में दो-दो तथा बाकी जिलों में एक-एक मतगणना केंद्र बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने शुरुआती रुझानों में स्पष्ट बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। खबर लिखे जाने तक कुल 348 सीटों के रुझान आ चुके थे जिनमें 230 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है जबकि समाजवादी पार्टी 103 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं बीएसपी 9 सीटों पर और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं अन्य 3 सीटों पर आगे है।

बता दें कि निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में पांच मशीनों की वीवीपैट पर्ची की गिनती भी की जाएगी। मतगणना केंद्रों पर वीडियो कैमरा और स्टैटिक कैमरा भी लगाए गए हैं। साथ ही हर केंद्र पर मीडिया सेंटर भी स्थापित किए गए हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular