HomeधनबादDhanbadधनबाद रेल मंडल के विभिन्न विभागों के कर्मियों का अपग्रेडेशन अंतिम चरण...

धनबाद रेल मंडल के विभिन्न विभागों के कर्मियों का अपग्रेडेशन अंतिम चरण में, ECRKU के अपर महामंत्री बोले- प्वाइंट्स मैन की भी होगी पदोन्नति

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : ECRKU ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन ने धनबाद मंडल के विभिन्न विभागों के रेलकर्मियों के अपग्रेडेशन मामले पर उच्च स्तरीय बैठक की। पिछले काफी दिनों से यह मामला प्रशासनिक स्तर पर कई बाध्यताओं के कारण अंतिम रूप नहीं ले पा रहा था।

इस विषय पर मान्यता प्राप्त संगठन ECRKU के मो ज़्याऊद्दीन ने धनबाद के मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष इस विषय पर आवश्यक पहल करते हुए संबंधित रेलकर्मियों को जल्द से जल्द इसका लाभ देने के लिए मामला उठाया था। इसी के तहत यूनियन के मंतव्य और सहमति प्राप्त करने के लिए अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित कुमार की अध्यक्षता में वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार ने सभी संबंधित शाखा अधिकारियों और ईसीआरकेयू के पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन को बुलाकर बैठक आयोजित की। बैठक में अपग्रेडेशन से जुड़ी सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

जानकारी देते हुए मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि बैठक में ECRKU ने यह स्पष्ट किया है कि अपग्रेडेशन के लिए रेलवे बोर्ड ने जो दिशा निर्देश जारी किए हैं उसका पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए। जरुरत पड़े तो इस विषय को आवश्यक अनुमोदन के लिए मुख्यालय में महाप्रबंधक के समक्ष प्रस्तुत किया जाना चाहिए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से विचार व्यक्त किया कि विभिन्न सेक्शनों और स्टेशनों पर अपने दौरे के दरमियान यह पाया गया है कि मंडल के प्वाइंट्समैन की पदोन्नति काफी समय से नहीं हो पा रही है जिससे उनमें काफी असंतोष है। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने अपग्रेडेशन की प्रक्रिया के साथ साथ प्वाइंट्स मैन के पदोन्नति पर भी आवश्यक पहल करने का भरोसा जताया है।

मो ज़्याऊद्दीन के अतिरिक्त इस विशेष बैठक में धनबाद मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक ( इन्फ्रा) अमित कुमार, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक अंजय तिवारी, वरीय मंडल संकेत व दूर संचार अभियंता गौतम गुप्ता तथा ECRKU के केन्द्रीय संगठन मंत्री सौमेन दत्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी ECRKU / एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा तथा धनबाद मंडल के ECRKU मीडिया प्रभारी एन के खवास ने उपलब्ध कराई है।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular