धनंजय यादव व निरंजन ताती के हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर झरिया में जमकर हुआ बवाल : पुलिस पर पथराव : वाहनों पर बरसाई लाठियाँ
1 min read
मिरर मीडिया : धनंजय यादव और निरंजन तांती के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज
धनबाद के झरिया कतरास मोड़ मुख्य मार्ग को आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया गया है। खबर के अनुसार झरिया थाना पुलिस पर भीड़ ने पथराव किया। जिसमें कई लोग घायल हो गए।
लोगों ने झरिया बंद कराने के दौरान कतरास मोड़ के समीप आगजनी कर झरिया धनबाद मुख्य मार्ग को बंद कर दिया। वहीं झरिया थाना के पीसीआर वैन समेत कई वाहन के साथ भी तोड़फोड़ किया गया है।
इस दौरान राहगीरों के साथ भी मारपीट की बाते सामने आ रही है। वहीं पुलिस पर भी पथराव किया गया है। कई राहगीर पर आक्रोशित लोगों ने गाड़ियों पर लाठियाँ बरसाई। पीसीआर वैन में बैठे पुलिस कर्मी किसी तरह वहां से निकले।