मिरर मीडिया : महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर हंगामा मचा है। आपको बता दें कि अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की ठानी जिसके बाद उनके पति एवं विधायक रवि राणा के घर के बाद शिवसेना के लोग इस वक्त प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच, पुलिस ने ‘मातोश्री’ के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है।
वहीं सांसद नवनीत राणा ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र के सीएम ने शिवसेना कार्यकर्ताओं को उन्हें परेशान करने का आदेश दिया है। राणा ने कहा, ‘वे बैरिकेड्स तोड़ रहे हैं। मैं फिर से कह रही हूं कि मैं बाहर जाऊंगी और ‘मातोश्री’ में हनुमान चालीसा का जाप करूंगी। सीएम केवल लोगों को जेल में डालना जानते हैं। पुलिस हमें अपने घर से बाहर कदम रखने की अनुमति नहीं दे रही है। शिवसेना कार्यकर्ता हमारे आवास पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने हमेशा ‘मातोश्री’ को मंदिर माना है। उद्धव ठाकरे केवल राजनीतिक लाभ चाहते हैं।
ये बाला साहेब के सदस्य नहीं हैं क्योंकि अगर होते तो वो हमारे साथ हनुमान चालीसा पढ़ते। CM महाराष्ट्र में अपने पावर का दुरुपयोग कर रहे हैं। शिवसेना हमारे घर में घुसकर हम पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर हम सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसी सुरक्षित रहेगी’उनकी पत्नी ने कहा, ‘महाराष्ट्र के सीएम ने शिवसेना कार्यकर्ताओं को हमें परेशान करने के आदेश दिए हैं। वे बैरिकेड तोड़ रहे हैं। मैं दोहरा रही हूं कि मैं बाहर जाऊंगी और मातोश्री पर हनुमान चालीसा का पाठ करूंगी। सीएम केवल लोगों को जेल में डालना जानते हैं।’
वहीं, हालात की गंभीरता के मद्देनजर सीएम के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राणा दंपति ने सरकार पर परेशान करने समेत कई आरोप लगाए हैं। खास बात है कि राज्य में मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर विवाद जारी है।