HomeUncategorizedजी – 20 सम्मेलन में भाग लेने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन 7 सितंबर...

जी – 20 सम्मेलन में भाग लेने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन 7 सितंबर को आएंगे भारत

अमेरिका : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सात सितंबर को भारत आएंगे। बाइडन
3 दिनों तक भारत की यात्रा करेंगे।
मालूम हो कि व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रपति बाइडन और जी-20 के सहयोगी स्वच्छ ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, यूक्रेन संघर्ष के आर्थिक तथा सामाजिक असर को समाप्त करने सहित कई वैश्विक मुद्दों को हल करने के लिए संयुक्त प्रयासों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि गरीबी की समस्या से प्रभावी ढंग से लड़ने के लिए विश्व बैंक सहित बहुपक्षीय विकास बैंकों की क्षमता बढ़ाने पर भी चर्चा की जाएगी।
बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन अगले महीने सितंबर में भारत में होने वाला है। G-20 या ग्रुप ऑफ ट्वेंटी, दुनिया की 20 प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतरसरकारी मंच है, जो इसे अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए प्रमुख मंच बनाता है।

Most Popular