HomeUncategorizedअमेरिका यूक्रेन को एफ –16 लड़ाकू विमान देने को हुआ तैयार, लंबे...

अमेरिका यूक्रेन को एफ –16 लड़ाकू विमान देने को हुआ तैयार, लंबे समय से चल रही थी मांग

विदेश : रूस से मुकाबला करने के लिए अमेरिका ने बड़ा निर्णय लेते हुए यूक्रेन को एफ –16 लड़ाकू विमान देने की मांग को स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद अब रूस –यूक्रेन युद्ध में एक नया मोड़ आ गया है।
बता दें कि यूक्रेन को ये विमान नाटो के सहयोगी देशों –डेनमार्क और निदरलैंडस से भेजे जाएंगे। यूक्रेनी वायुसेना के पायलटों के एफ –16 उड़ाने का प्रशिक्षण पूरा करते ही इन विमानों की आपूर्ति कर दी जाएगी।
वहीं अमेरिका के इस एलान के बाद नाटो के 11 सदस्य देश इसी महिने यूक्रेनी पायलटों को एफ –16 लड़ाकू विमान उड़ाने का प्रशिक्षण देना शुरू कर देंगे।
मालूम हो कि रूस से मुकाबले के लिए यूक्रेन लंबे समय से एफ –16 लड़ाकू विमानों की मांग कर रहा था लेकिन युद्ध का दायरा फैलने की आशंका से अमेरिका ये विमान उसे देने से हिचक रहा था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब डेढ़ साल से जारी इस युद्ध में रुस और यूक्रेन के लगभग पांच लाख सैनिकों की मौत होने का अनुमान है।

Most Popular