एक के बाद एक चार भूकंप के झटके से हिला उत्तराखंड का उत्तरकाशी
1 min read
मिरर मीडिया : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक के बाद एक चार हल्के भूकंप के झटके महसूस किये गए। शनिवार देर रात आए झटके के बाद लोग दहशत से घरों के बाहर निकल आए। रात 12 बजे से 1.00 बजे के बीच ये झटके महसूस किए गए। हालांकि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई।
गौरतलब है कि उत्तरकाशी भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है और जोन 5 में आता है। ऐसे में बार बार भूकंप के झटकों के यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है।