मिरर मीडिया : देश में 15 से 18 साल के बच्चों का जारी वैक्सीनेशन के बीच एक और राहत भरी खबर सामने आ रही है। दरअसल अब मार्च तक 12 से 15 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर NTAGI यानी नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन की बैठक में जल्द फैसला हो सकता है।
जिस प्रकार से 15 से 18 उम्र के बच्चों का टीकाकरण अभियान चल रहा है इसके मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है जिसके बाद 12 साल से 15 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाता सकता है। आपको बता दें कि इसके लिए वैक्सीन भी उपलब्ध हैं और इस उम्र के बच्चों के कोरोना की वैक्सीन के लिए DCFI यानी ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से मंजूरी मिल चुकी है।
जानकारी के अनुसार भारत बायोटेक की कोवैक्सीन 12 से 15 साल के आयुवर्ग में दी जा सकती है जबकि अभी 15 से 18 एज ग्रुप में यही वैक्सीन दी जा रही है। गौरतलब है कि 15-18 वर्ष के आयु वर्ग में अनुमानित 7.4 करोड़ (7,40,57,000) आबादी में से 3.45 करोड़ से ज्यादा को अब तक कोवैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है और उन्हें 28 दिनों में दूसरी डोज दी जानी है। 12-15 वर्ष के आयु वर्ग में अनुमानित आबादी 7.5 करोड़ है।