पारसनाथ स्टेशन पर वन्दे भारत एक्सप्रेस का ठहराव : इन तारीखों से 2 मिनट रुकेगी

KK Sagar
1 Min Read

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मूरी- बोकारो स्टील सिटी- कोडरमा- गया- सासाराम- पं.दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते चलायी जा रही गाड़ी संख्या 20887/ 20888 रांची- वाराणसी- रांची वन्दे भारत एक्सप्रेस का पारसनाथ स्टेशन पर दिनांक 02.09.24 से 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा।

बता दें कि गाड़ी संख्या 20887 रांची- वाराणसी वन्दे भारत एक्सप्रेस 07.55 बजे पारसनाथ स्टेशन पहुंचकर वहां से 07.57 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

जबकि गाड़ी संख्या 20888 वाराणसी- रांची वन्दे भारत एक्सप्रेस 20.50 बजे पारसनाथ स्टेशन पहुंचकर वहां से 20.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....