Table of Contents
Dhanbad SSP के आदेश एवं निर्देशानुसार शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान दोपहिया वाहनों के कागजात और हेलमेट की जांच की गई, जबकि चार पहिया वाहनों में लगे काले शीशे को लेकर भी जांच किये गए और जांच के क्रम में पकड़े गए वाहनों से काले शीशे को उतारा गया।
काले शीशे वाले वाहनो पर कार्रवाई नियमों की अनदेखी पर वसूला गया जुर्माना

बता दें कि जिला यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाया, जिसमें सरायढेला थाना मोड से गुजरने वाले कई काले शीशे वाले वाहन मालिकों और यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले से जुर्माना वसूला गया।
दो पहिया वाहनों के पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना जरुरी
वहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर राकेश कुमार दुबे ने बताया कि यह अभियान वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर चलाया जा रहा है और यह अभियान आने वाले दिनों में लगातार जारी रहेगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और साथ ही उन्होंने आम जनों से यह अपील की की दो पहिया वाहनों के पीछे बैठने वाले सवारी को भी हेलमेट पहनना चाहिए।
गौरतलब है कि यातायात विभाग द्वारा समय समय पर जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसमें यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को जागरूक किया जाता है जबकि अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है।

