Homeधनबादपुलिस गिरफ्त से फरार ट्रक के मामले में सीटी एसपी की बड़ी...

पुलिस गिरफ्त से फरार ट्रक के मामले में सीटी एसपी की बड़ी कार्रवाई,ओपी प्रभारी को किया सस्पेंड

एकतरफ कोयले के अवैध कारोबार पर जिला प्रशासन व खनन विभाग कड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाकर तस्करों व अवैध कोयला लदे वाहनों को पकड़ रही है वहीं दूसरी तरफ अधिकारीयों की लापरवाही के कारण पकड़े गए वाहन को भी चालक लेकर फरार हो जा रहें है।

सीटी SP ने छानबीन के बाद कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर प्रभारी को किया ससपेंड कर

जानकारी दे दें कि विगत दिनों पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भागाबाँध ओपी इलाके में शिव मंदिर के नजदीक अवैध कोयला सहित ट्रक को जब्त कर भागा बाँध ओपी के सुपुर्द कर दिया था लेकिन सुबह में ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया था जिसके बाद पुलिस की भूमिका पर कई तरह के सवाल खड़े होने शुरू हो गए थे मामला वरीय अधिकारियों के संज्ञान में भी आया था जिसके बाद सिटी SP ने सख्त कार्रवाई करते हुए भागा बाँध ओपी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। बता दें कि पकड़े गए वाहन का भागा बाँध ओपी से ऐसे भाग जाने को लेकर सिटी SP द्वारा छानबीन करने के बाद अपने कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर भागा बाँध ओपी प्रभारी को निलंबित किया गया है।

बिना सांठगांठ के ओपी क्षेत्र से कोयला लदे वाहन लेकर चालक हुआ फरार

अब यहाँ सवाल उठना लाज़मी है कि आखिर बिना सांठगांठ के ओपी क्षेत्र से कोयला ज़ब्त होने के बाद वाहन लेकर चालक कैसे फरार हो गया। बिना किसी अधिकारी के सह के यह संभव नहीं था। फिलहाल इस मामले में सिटी एसपी ने प्रभारी को ससपेंड कर दिया है और वाहन मालिक सहित संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

40 बोरा अवैध कोयला सहित ट्रक को किया गया ज़ब्त

गौरतलब है कि रात करीब 2:30 बजे पुटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत भागाबाँध ओपी इलाके में शिव मंदिर के नजदीक अवैध कोयला तस्कर ट्रक में कोयला लोड कर रहे थे तभी सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में गठित लोयाबाद थाने की टीम मौके पर पहुंच गई और करीब 40 बोरा अवैध कोयला सहित ट्रक को ज़ब्त कर लिया गया हालांकि कार्रवाई होता देख सभी कोयला तस्कर भागने में सफल रहे।

रात में जब्त वाहन को भागा बाँध ओपी के किया गया सुपुर्द सुबह में चालक ट्रक लेकर हो गया फरार

इधर कोयला सहित ट्रक को भागा बाँध ओपी के सुपुर्द कर दिया गया था और प्राथमिकी की कार्रवाई की जाने लगी थी। साथ ही यह मालूम भी किया जाने लगा था कि कोयला तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल है पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था दीपक कुमार के निर्देश पर लोयाबाद थाना प्रभारी ने उक्त इलाके में छापेमारी अभियान चलाए थे तभी पता चला कि सुबह में ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

किसी रंजीत और बिनोद का नाम आ रहा है सामने

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी रंजीत आर्यन,बिनोद पासवान र्और राजेंद्र साव का नाम सामने आ रहा है और सभी के खिलाफ प्राथमिकी भी कवायद करने के निर्देश दिए हैं पूरे मामले पर जांच भी चल रही है साथ ही वाहन मालिक राजकुमार अग्रवाल पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

बहरहाल जिस तरह से सीटी एसपी द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है ऐसे में आने वाले समय में पुलिस अधिकारियों की संलिप्ता पाए जाने पर भी सख्त कार्रवाई की उम्मीद है वहीं इसमें शामिल अन्य लोगों के खिलाफ किस प्रकार की कार्रवाई होती है यह देखना होगा ? फिलहाल पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रहे हैं और कोयला तस्कर सहित शामिल अन्य लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular