Homeराज्यJamshedpur Newsसाकची के स्ट्रेट माइल से कालीमाटी सड़क तक नो पार्किंग में...

साकची के स्ट्रेट माइल से कालीमाटी सड़क तक नो पार्किंग में लगे वाहन जब्त, ऑनलाइन किया चालान

जमशेदपुर : अतिक्रमण हटाने को लेकर और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। सड़कों पर अतिक्रमण की वजह से अक्सर साकची में जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। लोग जहां तहां सड़को पर अवैध पार्किंग करते है जिस वजह से यह समस्या और बढ़ जाती है।

नो पार्किंग का बोर्ड लगाते हुए इन जगहों पर पार्किंग ना करनी की अपील के बावजूद भी स्थिति वहीं है। जिला प्रशासन ने सख्त रूप अख्तियार करते हुए अब कार्रवाई करनी शुरू कर दी है और और अवैध पार्किंग में खड़ी वाहनों को जब्त कर रहीं है।

शुक्रवार को भी साकची के स्ट्रेट माइल से लेकर कालीमाटी सड़क तक नो पार्किंग में लगाए गए वाहनों को जब्त किया गया और ऑनलाइन चालान किया गया। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति साकची यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से जमशेदपुर यातायात पुलिस इंस्पेक्टर ,साकची कमल नारायण सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।

जिसमें कई गाड़ियों का ऑनलाइन चालान काटा गया। जिसमें टाटा स्टील की एसआरटी दल ने भी सहयोग प्रदान किया। बताया गया कि यह अभियान आगे भी चलाया जाएगा और सड़क पर अनाधिकृत रूप से वाहन लगा कर यातायात बाधित करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Most Popular