HomeधनबादDhanbadमैथन चेक पोस्ट में सख़्ती से की जाएगी वाहनों की जांच :...

मैथन चेक पोस्ट में सख़्ती से की जाएगी वाहनों की जांच : ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले सभी गाड़ियों पर की जाएगी कार्रवाई : वसूला जाएगा जुर्माना

मिरर मीडिया : सड़क सुरक्षा को लेकर जिला परिवहन विभाग रेस हो गई है। यातायात नियमों के साथ अवैध रूप से चलने वाले वाहनो पर भी गाज गिरने वाली है। बता दें सड़क सुरक्षा नियमों के पालन नहीं करने वाले वाहनों और उसके चालकों पर कड़ी कार्यवाही करने की कवायद शुरू की गई है। जिसको लेकर मैथन में एक चेक पोस्ट का निर्माण किया गया है। जहां पर ड्रिंक और ड्राइव करने वाले, हेलमेट नहीं लगाने वाले, सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले एवं अन्य ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले सभी गाड़ियों की जांच की जाएगी और जुर्माना भी वसूला जाएगा।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों के लिए मैथन में चेक पोस्ट का निर्माण किया गया है। जिसके तहत ट्रैफिक नियम नहीं पालन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही की जाएगी।

झारखंड से बंगाल एवं बंगाल से झारखंड आने जाने वाली जो भी गाड़ियों ओवरलोड है, जिनका लाइसेंस नहीं है, ऐसे सभी गाड़ियों की जांच की जाएगी और अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही भी की जाएगी। साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियम पालन करने के लिए जागरुक भी किया जाएगा। अभी तक चेक पोस्ट पर 36 होमगार्ड जवान को तैनात किए गए हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular