डिजिटल डेस्क । जमशेदपुर : loksabha election 2024 : बिद्युत बरण महतो ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में मंगलवार को 09-जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। नामांकन ने पहले उन्होंने बिष्टुपुर स्थित अपने आवास पर पूजा अर्चना भी की। विद्युत वरण महतो की यह तीसरी पारी है। उनके प्रस्तावक आजसू नेता और पूर्व मंत्री रामचंद्र सहित बने हैं।
उन्होंने दो सेट में नामांकन किया है महतो के नामांकन में खास तौर से शामिल होने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कृषि और जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे थे। इनके अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा भी थे। नामांकन के बाद डीसी ऑफिस परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में शेखावत ने कहा कि इस बार विद्युत वरण महतो पिछली बार से भी अधिक चार लाख के अंतर से जीतेंगे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा 400 से अधिक सीट जीतेगी।