HomeUncategorizedग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर बनी अवैध फैक्ट्री को हटाने की उपायुक्त...

ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर बनी अवैध फैक्ट्री को हटाने की उपायुक्त से लगाई गुहार

मिरर मीडिया : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया।

जनता दरबार में गोविंदपुर के बड़ा पिछड़ी पंचायत से आए ग्रामीणों ने बताया कि वहां सरकारी जमीन पर कब्जा करके किसी ने सोयाबीन बनाने की अवैध फैक्ट्री खोल रखी है। फैक्ट्री में दिन-रात कम होने से आसपास के ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से उक्त अवैध फैक्ट्री को हटाने की गुहार लगाई।

जनता दरबार में आईटीआई कॉलेज के लेक्चर ने उपायुक्त को बताया कि उन्हें विगत 8 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। उपायुक्त ने तत्काल आईटीआई के निदेशक से बात कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।

जनता दरबार में फर्जी बैंक अकाउंट खोलकर जमीन अधिग्रहण का मुआवजा लेने, मकान पर जबरन कब्जा करने, चिरकुंडा नगर परिषद में विवाह भवन का निर्माण करने, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी में 30 लोगों को बिना सूचना कम से हटा देने सहित अन्य शिकायत प्राप्त हुई।

उपायुक्त ने सभी शिकायतों का समाधान करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular