मिरर मीडिया : मणिपुर के कई इलाके में गुरूवार को छिटपुट हिंसा देखने को मिली। इन हिंसक घटनाओं में एक पुलीसकर्मी की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए।
मणिपुर पुलिस ने कहा की गुरूवार सुबह इंफाल पश्चिम जिले के सेनजम चिरांग में गोलीबारी में मणिपुर राइफल्स के एक पुलिसकर्मी सहित दो लोग घायल हो गए । बाद में पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
बता दें कि विष्णुपुर जिले के कांगवई और फौगाकचाओ इलाकों में लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंधों का उल्लघंन करते बड़ी संख्या में लोग कुकी –जोमी समुदाय के सामूहिक अंत्येष्टि स्थल की ओर जा रहें थे। उन्हें रोकने के लिए सेना और आरएएफ कर्मियों ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इस झड़प में 25 लोग घायल हो गए। इसके बाद इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम के जिला मेजिस्ट्रेटो ने कर्फ्यू में ढील वापस ले ली है।