बीएसएल सेक्टर 2C में वर्चुअल रियलिटी लैब और योग प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

KK Sagar
2 Min Read

बोकारो – बोकारो स्टील प्लांट के सेक्टर 2C स्थित ठेका श्रमिक प्रशिक्षण केंद्र में अब सुरक्षा प्रशिक्षण और स्वास्थ्य को एक नई दिशा मिलने जा रही है। यहां वर्चुअल रियलिटी (VR) लैब और योग प्रशिक्षण सुविधा की शुरुआत की गई है। उद्घाटन बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने किया।

✅ तकनीक और सेहत का संगम

उद्घाटन समारोह में माइंस, सामग्री प्रबंधन, अनुरक्षण, तकनीकी और चिकित्सा विभागों के शीर्ष अधिकारी, कर्मचारी और ठेका श्रमिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रशिक्षण केंद्र परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

🎯 श्रमिकों की सुरक्षा में VR लैब की भूमिका

कार्यक्रम की शुरुआत में सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारी बी के सरतापे ने वीआर लैब की विशेषताओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह लैब ठेका श्रमिकों को सुरक्षा से जुड़े कार्य व्यवहारों का वास्तविक आभास कराएगी। प्रशिक्षण में शामिल हैं:

सामान्य सुरक्षा प्रक्रिया

ऊंचाई पर कार्य के दौरान एहतियात

सीमित स्थान में काम करने के जोखिम

जटिल कार्य स्थितियों का पूर्वाभ्यास

यह सुविधा यथार्थ अनुभव के ज़रिए दुर्घटना-रहित कार्यस्थल की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

🧘 योग से स्वास्थ्य को बल

कार्यक्रम में प्रशिक्षण केंद्र में शुरू हुए योग प्रशिक्षण का भी उल्लेख किया गया। कर्मचारियों और श्रमिकों को योग से मानसिक और शारीरिक संतुलन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।

🌱 वृक्षारोपण और समापन

उद्घाटन के बाद परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा विभाग के हिमांशु शर्मा ने किया।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....