मिरर मीडिया : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन के निर्देश पर आज जिले के 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को उनके घर पर जाकर सम्मानित किया गया।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव के रवि कुमार के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों के वरिष्ठ मतदाताओं को उनके द्वारा लोकतंत्र में हिस्सेदारी निभाने के लिए शॉल ओढ़ाकर, फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
साथ ही 80 वर्ष से अधिक उम्र के एवं दिव्यांगजनों के निबंधन एवं मतदाता सूची में मार्किंग के लिए भी विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान हाउस टू हाउस जाकर एईआरओ, बीएलओ सुपरवाइजर, बीएलओ ने मतदाता सूची में पूर्व से पंजीकृत उक्त श्रेणी के मतदाताओं का शत प्रतिशत सत्यापन किया तथा छूटे हुए पात्र नागरिकों का निबंधन किया।
धनबाद जिले में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 20049 मतदाता इनरोल्ड है।