HomeELECTIONLok Sabha Election 2024लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 49 सीटों पर मतदान शुरू :...

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 49 सीटों पर मतदान शुरू : राजनाथ सिंह, राहुल गांधी सहित कई बड़े मंत्रियों का होगा भाग्य का फैसला

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान 20 मई को हो रहा है। बता दें कि आठ राज्यों की 49 सीटों पर आज मतदान शुरू हो चूका है।

इस चरण में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर और महाराष्ट्र की 13 सीटों पर वोटिंग होगी। इस चरण में राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित चार केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फैसला होगा।

5वें चरण के मतदान की सबसे अहम बात यह है कि इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी, चिराग पासवान, राजीव प्रताप रूडी, रोहिणी आचार्य, उमर अब्दुल्ला और पीयूष गोयल जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं जिनके भाग्य का फैसला मतदान के जरिए होगा। आज लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोटिंग होगी।

बता दें कि इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, ओडिशा की पांच, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, जम्मू कश्मीर की एक, लद्दाख की एक सीट पर वोटिंग होने जा रही है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular