HomeUncategorizedडुमरी उपचुनाव को लेकर कल होगा मतदान, पूरे जिले में धारा 144...

डुमरी उपचुनाव को लेकर कल होगा मतदान, पूरे जिले में धारा 144 लागू,मतदान केंद्रों पर पहुंचे कर्मी

झारखंड : डुमरी उपचुनाव को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। कल होने वाले मतदान के बाद झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी, आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी सहित कुल छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी हो जाएगा।
मतदान के लिए कुल 373 बूथ बना गए हैं। इनमें डुमरी प्रखंड में 199, नावाडीह में 129 तथा चंद्रपुरा में 45 बूथ सम्मिलित हैं। मतगणना आठ सितंबर को गिरिडीह के पचंभा स्थित कृषि उत्पाद विपणन समिति में सुबह आठ बजे से होगी। उक्त तिथि को 16 काउंटिंग टेबल पर कुल 24 राउंड की मतगणना होगी।
इस बीच पूरे जिले में धारा 144 लागू रहेगा। उपचुनाव में मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की गई है।
वहीं सोमवार को मतदान कर्मी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हों चुके हैं और रात में वे मतदान केंद्र में ही रुकेंगे। मंगलवार सुबह अपने-अपने बूथ के लिए रवाना होंगे। वोटिंग के बाद पांच सितंबर को ही कर्मी ईवीएम के साथ मतगणना केंद्र बाजार समिति पहुंचेंगे।
इधर, एसपी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से अब तक कुल 1600 नन बेलेबल मामलों का निष्पादन किया गया है, जिसमें 200 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
980 से अधिक लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है। पैसों का लेनदेन और अवैध कारोबार को रोकने के लिए 14 एफएसटी, 11 एसएसटी और पांच क्यूआरटी को लगाया गया है। ये सभी पूरे जिले में लगातार छापेमारी अभियान चला रही हैं।
अब तक 18 लाख रुपये से अधिक कीमत की शराब जब्त की गई है। 22 लाख रुपये का गांजा पकड़ा गया है, जबकि तीन लाख रुपये नगद बरामद हुए हैं।
साथ ही मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए कई स्तर पर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में तीन सुपर जोनल पेट्रोलिंग टीम बनाई गई है। प्रत्येक टीम में क्यूआरटी के 20-20 जवान रहेंगे।

इंस्पेक्टर के नेतृत्व में तीन जोनल पेट्रोलिंग टीम भी है। इसमें दो बीडीओ और एक सीओ को शामिल किया गया है। इसमें भी 20-20 जवानों को लगाया गया है। बाइक से भी पेट्रोलिंग की जाएगी।

Most Popular