Homeराज्यJamshedpur Newsबिरसानगर में बन रहे पीएम आवास में लेना चाहते है घर, मिल...

बिरसानगर में बन रहे पीएम आवास में लेना चाहते है घर, मिल रहा फिर मौका, जानिए कैसे


जमशेदपुर : अगर आप बिरसानगर में पीएम आवास परियोजना में घर लेने की इच्छा रखते है, लेकिन अब तक आपने इसके लिए आवेदन नहीं दिया है तो शानदार मौका है आपके पास। बिरसानगर में पीएम आवास के लिए जमशेदपुर अक्षेस आवास मेला लगा रही है। बता दें कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) घटक-3 अन्तर्गत बिरसानगर जमशेदपुर में बन रहे किफायती आवास परियोजना G+8 संरचना के अनुरूप 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना है, जिसमे अब तक कुल 7372 आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है, जिसके प्रथम चरण मे 3836, दूसरे चरण में कुल 834 लाभुकों तथा तीसरे चरण मे 696 लाभुकों का आवास आवंटन उपायुक्त की अध्यक्षता में किया जा चुका है। वर्तमान में अगर कोई आवेदक अब तक आवास के लिए आवेदन जमा नहीं कर सके है, ऐसे लोगों के लिए एक बार फिर से आवेदन करने की अनुमति प्रदान की गई है, इच्छुक आवेदक 15 जून को बिरसानगर आवासीय परिसर में लगने वाले आवास मेला मे आवास का फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता भी होगी। जो लोग 17 जून 2015 के पूर्व से जमशेदपुर अक्षेस के निवासी हो, प्रमाणपत्र में वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता, आय प्रमाणपत्र तीन लाख या तीन लाख से कम, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की प्रति, संबंधित बैंक में 5000 रूपये का भुगतान कर पंजीकरण करा ले।

Most Popular