जमशेदपुर।इचागढ़ की विधायक सविता महतो ने शनिवार को मानगो कपाली नगर परिषद मिल्लत नगर वार्ड नंबर दो में सोलर पानी टंकी का उद्घाटन किया। यह क्षेत्र कपाली नगर परिषद का सबसे पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। इस क्षेत्र में लोगों को पानी की किल्लत बनी रहती है। लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है । लोगों ने विधायक से पानी की समस्या को दूर करने की गुहार लगाई थी ।जिसको देखते हुए इचागढ़ विधानसभा की विधायक सविता महतो द्वारा 3 लाख 17 हजार का यह टेंडर पास हुआ। स्थानीय लोगों ने विधायक को मुबारकबाद दी और अपने क्षेत्र के कई समस्याओं को रखा। जिसमें सविता महतो ने कहा मैं आप लोगों की समस्याओं को निवारण करने की कोशिश करूंगी और जितने भी परेशानियां आप लोगों के हैं। उन्होंने कहा की वो अपने विधायक मद से विकास कार्य करेगी। इस काम में मेरे सहयोगी जेएमएम पार्टी के जिला सचिव मोहम्मद नौशाद ने सहयोग किया।

