जमशेदपुर : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पिछले चार दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही थी। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के आग्रह पर पूर्व जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह अपने निजी निजी टैंकर से लगातार चार दिनों से प्रतिदिन चार ट्रिप पूरे बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में नि:शुल्क पीने का पानी वितरण करवा रहे हैं। अब तक कुल 64000 लीटर नि:शुल्क पीने का पानी वितरण पूरे बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में किया जा चुका है। इस दौरान पिछले चार दिनों में बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी अंतर्गत चित्रगुप्त पूजा मैदान, शहीद मैदान, नेहरू मैदान, कुंवर सिंह मैदान सहित रोड नंबर 1 से लेकर 6 तक जरूरतमंद स्थानों पर पीने का पानी के टैंकर को लगाकर पानी दिया जा रहा है। स्थानीय लोग कतार में लगकर बारी-बारी से पीने का पानी भर रहे हैं। जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस में नया मोटर पंप सेट लगाकर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में जब तक पानी की आपूर्ति नहीं होती है तब तक अपने निजी टैंकर से लगातार प्रतिदिन चार ट्रिप नि:शुल्क पीने का पानी का वितरण करवाते रहेंगे। जिससे कि स्थानीय लोगों को पीने के पानी की समस्या उत्पन्न ना हो। बता दें कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में मोटर खराब होने की वजह से पानी की आपूर्ति नहीं होने पर पिछले कई वर्षों से लगातार बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह अपने निजी टैंकर से निःशुल्क पीने का पानी का वितरण करवाते रहते हैं। इससे स्थानीय लोगों को पीने का पानी मिल जाने पर काफी राहत मिलती है। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य उमेश पांडे, सीमा पांडे, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, प्रतिनिधि राकेश सिंह, राजकुमार सिंह, अजीत सिंहा उपस्थित थे।